स्वागत समारोह में सम्मानित की गयी प्रतिभा

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। हमारी भारतीय संस्कृति के अनुरूप सरदार पटेल महिला महाविद्यालय में नवागत बी.ए., बी.एस-सी. एवं एम.ए. प्रथम सेमेस्टर तथा बी.एड. प्रथम वर्ष का स्वागत समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की छात्रा संजना एवं मुस्कान द्वारा गणेश जी की स्तुति से हुआ। कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बी.ए. एवं बी.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर की रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम तथा पिंकी को द्वितीय, केश सज्जा प्रतियोगिता में सना बानो को प्रथम तथा अनुष्का तिवारी को द्वितीय, नृत्य प्रतियोगिता में मानवी प्रथम तथा अनुष्का को द्वितीय पुरस्कार मिला।
एम.ए. प्रथम सेमेस्टर तथा बी.एड. प्रथम वर्ष की कलश प्रतियोगिता में अंशू मिश्रा को प्रथम तथा रितिका को द्वितीय, पराम्परिक परिधान प्रतियोगिता में अंजलि को प्रथम तथा मनस्वी को द्वितीय नृत्य प्रतियोगिता में अंजलि को प्रथम तथा मनस्वी को द्वितीय स्थान मिला।
इन दोनों छात्राओं ने दो प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। 91.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बी.एड. की छात्रा सुनिधि को पुरस्कार के साथ 1100 रूपये की धनराशि महाविद्यालय के सचिव द्वारा प्रदान की गई।
महाविद्यालय के सचिव ने कहा कि आपके जीवन के यही चार-पांच साल बहुत महत्वपूर्ण हैं जिसमें आप अपना जीवन सुधार सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. ऊषा चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रतिभावान हैं। इसी प्रतिभा को निखारने के लिए हम ऐसे आयोजन महाविद्यालय में करते हैं जिससे आपकी प्रतिभा और निखर सके। आप पढ़ाई में तो अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं।
साथ ही आप अनेक जनपदस्तरीय कायर्क्रमों में प्रतिभाग करके महाविद्यालय की कीर्ति भी बढ़ाते हैं। आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है यही समर्पण एक दिन आपका उज्जवल भविष्य तय करेगा।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here