-
नवरात्र से पहले जर्जर सड़कों को बनाने का दिया गया निर्देश
उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। सड़कों में गड्ढे नहीं, गड्ढों में बनी है सड़कें। यह बातें जखनिया के लिये सही साबित हो रही है। जखनियां तहसील मुख्यालय से चारों तरफ की सड़के गड्ढोंं में परिवर्तित हो चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि नवरात्र से पहले पूजा पंडालो के पास की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाए। अब देखना है कि जखनिया में इसका पालन कितना होता है।
मनिहारी से जखनिया 14 किलोमीटर, शादियाबाद से जखनिया 8 किलोमीटर, दुल्लहपुर से जखनिया 11 किलोमीटर, मजुई से जखनिया 12 किलोमीटर, कुडिला से जखनिया 2 किलोमीटर तक ये सड़के पूरी तरह गड्ढायुक्त है जिसे बनवाने के लिये क्षेत्रीय लोग सहित संघर्ष समिति ने कई बार जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन फिर भी सड़कों की स्थिति जस की तस पड़ी हुई है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश का पालन जखनिया की सड़कों पर कितना दिखाई देता है।