नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पार्वती देवी का शपथ ग्रहण सम्पन्न

जयशंकर द्विवेदी/धर्मेन्द्र सिंह
बल्दीराय, सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लाक प्रमुख पद की जीत के बाद पार्वती देवी का शपथ ग्रहण सम्पन्न हो गया। 52 वर्ष तक लगातार भद्र परिवार में रही ब्लाक पद की कब्जेदारी कड़े मुकाबले के बाद अंततः छूट गयी। भव्य समारोह के बीच हुए शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि बतौर पूर्वमंत्री वर्तमान विधायक विनोद सिंह ने क्षेत्र में कार्य धरातल पर शासन के मंशानुरूप करने की बात कही।
दोपहर करीब एक बजे धनपतगंज ब्लाक परिसर में शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद तथा खण्ड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र त्रिवेदी की उपस्थिति में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख पार्वती देवी का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ।
बताते चलें कि वर्ष 1972 से वर्ष 2024 तक यहां की ब्लाकप्रमुखी परोक्ष अथवा अपरोक्ष, भद्र परिवार के कब्जे में रही है। जो मिथक अब टूट गया है। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/विधायक विनोद सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाकप्रमुख को बताया कि ब्लाक में अब कार्य, शासन के मंशानुरूप जनहित में धरातल पर दिखना चाहिए। जिससे आम जनमानस को विकासकार्यों के प्रति, शासन की मंशा के प्रति विश्वास बने।
अब विकास कार्य कागजों में नहीं, धरातल पर होंगे। मंच से पं. जमुना पाण्डेय व भाजपा नेता त्रिनेत्र पांडेय ने भी जन सम्बोधन किया। कार्यक्रम में प्रधान व विद्यालय प्रबन्धक विशाल शुक्ला, प्रधान ऐंजर राजेश द्विवेदी, सूर्यनारायन पांडेय, डॉ. बलराम मिश्रा, पूर्व प्रधान रामदेव निषाद, लम्भुआ ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, राम अकबाल मिश्रा, शारदा निषाद, प्रधान पाली आशीष यादव सहित दर्जनों प्रधान व दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here