सामाजिक एकता के साथ शान्तिपूर्वक मनायें त्योहार: डीएम

  • आगामी त्योहारों को लेकर बुलायी गयी बैठक

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क़ानून व्यवस्था एवं तैयारियों सम्बंधी विषय पर बिंदुवार गहन समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। कहीं पर कोई दुर्घटना न होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। पंडालों की देख—रेख के लिये आयोजकों द्वारा वालिंटियर भी लगाए जाए।
मूर्ति विसर्जन स्थल के सभी मार्गों का अवलोकन पूर्व में ही कर लिया जाय जिससे कहीं पर किसी प्रकार का कोई विवाद रास्ते आदि को लेकर न उत्पन्न हो। मूर्ति विसर्जन स्थल वाले घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, एवं रात्रि में अंधेरा होने की दशा में जनरेटर सहित समुचित व्यवस्था कर ली जाए। नदी का जलस्तर भी देख लिया जाए यदि पानी ज्यादा हो तो विशेष सावधानी बरती जाय।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रखेगी। मूर्ति विसर्जन के समय किसी भी दशा में यातायात अवरुद्ध नहीं होने पाए इसका भी ध्यान रखा जाए।
समिति के आयोजकों सहित सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाए। पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्रों की भी व्यवस्था की जाए जिससे अग्नि जैसी घटनाएं न होने पाये। पंडालों में कटे हुए तार न लगाये जायं, अन्यथा शार्ट सर्किट की घटनाएं हो सकती है।
जिले में पूर्व की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अराजक तत्वों को प्रतिबंधित किया जाए। एडीएम अरुण सिंह ने कहा कि सभी लोग त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनायें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। विसर्जन स्थल वाले घाटों पर गोताखोर की भी व्यवस्था कर ली जाए।
मूर्तियों की स्थापना से लेकर विसर्जन तक के समस्त कार्यक्रमों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा और व्यवस्था में लगाई जाय, वह सभी अधिकारी बहुत ही जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाये। इस अवसर पर एएसपी उत्तरी और दक्षिणी सहित सभी तहसीलों के एसडीएम, सीओ सहित सम्बंधित अधिकारी, जिले के विभिन्न स्थानों से आये आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here