-
शासकीय कार्यों के प्रति समर्पण की भावना एवं समयबद्ध निस्तारण रही केके अवस्थी की पहचान
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मण्डल में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत केके अवस्थी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं। श्री अवस्थी की सेवानिवृत्ति पर आयुक्त सभागार में मण्डालयुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त द्वारा इस मण्डल में इनके सेवाकाल के दौरान सम्पादित कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शासकीय कार्यों के प्रति समर्पण की भावना एवं कार्यों का समयबद्ध निस्तारण इनकी पहचान रही है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के प्रति श्री अवस्थी द्वारा दिखाई गयी तत्परता और सजगता से कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया।
उल्लेखनीय है कि श्री अवस्थी ने विगत 17 जनवरी 2023 को मण्डल में अपर आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया था। मण्डलायुक्त सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त श्री अवस्थी को शाल, अध्यात्मिक पुस्तकें आदि भेंट कर उनके उज्ज्वल मय भविष्य की कामना की।
अपर आयुक्त-न्यायिक शमशाद हुसैन ने पूर्व में दो जनपदों में अवस्थी के साथ किए गये कार्यों एवं उनकी कार्यशैली के सम्बन्ध में विस्तार से बताया तथा स्मृति भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विदाई कार्यक्रम में अपर निदेशक अभियोजन बीपी सिंह, शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी अरुण त्रिपाठी, राजेश यादव सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।