डीएम ने शुद्ध पेयजल एवं ताजा भोजन के उपयोग के सम्बन्ध में दिलायी शपथ

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (1 से 31 अक्टूबर) एवं दस्तक अभियान (11 से 31 अक्टूबर) रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य को संचारी रोगों के रोकथाम साफ-सफाई, शौचालयों का उपयोग शुद्ध पेयजल तथा ताजा भोजन के उपयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुये जनता से अपील किया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, पुराने एवं खराब बर्तन, डिब्बे को छत पर न रखंे, पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, फ्रिज की ट्रे, बोतलों, कबाड़ फूलदानों आदि में पानी इकट्ट्टा न होने दें। बुखार आने पर लापरवाही न करें एवं बिना डाक्टर के सलाह किसी दर्दनाशक दवा का सेवन न करें।
डॉ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि इस अभियान में आशाएं और आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं विभिन्न अन्तर्विभागीय जैसे- नगर विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु अभियान के दौरान विशेष योगदान दिया जायेगा।
ए०एन०एम टी०सी० सेन्टर के प्रशिक्षु, स्वास्थ्य विभाग/अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यालय के बच्चे तथा स्वयंसेवी संस्था के समन्वय से संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 1 से 31 अक्टूबर तक एवं दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक समस्त सामु०/प्रा०स्वा० केन्द्रों के अन्तर्गत चलाया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे युवा वर्ग इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लें। जिला अस्पताल में विभिन्न ब्लड ग्रुप के 600 से अधिक यूनिट ब्लड उपलब्ध है, आवश्यकतानुसार जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा। रक्तदान महादान है, इसके सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करें, रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है।
इस अवसर पर अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ मण्डल, डा० अशोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, डा० उमा शरण पाण्डेय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० ए०के० चौधरी, नोडल अधिकारी वी०बी०डी० एवं संक्रामक रोग, राधेश्याम यादव, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here