Jaunpur: डीएम ने ली जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय व अंतर विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूताओं को डीबीटी के माध्यम से भुगतान की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सिकरारा, धर्मापुर द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान किया गया है तथा बदलापुर में 96%, खुटहन द्वारा 99% का भुगतान किया जा चुका है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने शाहगंज में भुगतान की प्रगति खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित भुगतान शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने दवाओ की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में एंटी वेनम और रैबीज इंजेक्शन अवश्य उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा न लिखे।
साथ ही जिलाधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन संचालन, प्रसूताओं को नि:शुल्क भोजन, सरकारी इकाइयों में प्रसव की स्थिति, टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक सोमवार को जनपद में वृहद स्तर पर नियमित रूप से बच्चों को प्रातः 10:00 बजे आयरन की गोली दी जाय।
उन्होंने आरबीएसके के अंतर्गत सर्जरी, टेलीकंसल्टेशन की स्थिति की जानकारी लेते हुये सिकरारा, खुटहन, सिरकोनी तथा मछलीशहर के एमओआईसी को आशा कार्यकर्ताओं के लंबित भुगतान को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here