जौनपुर। अध्यक्ष/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में जिला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालय के वाहन प्रबन्धक अपने वाहन फिट कराकर ही संचालित करें।
उक्त के अनुपालन में जनपद के समस्त स्कूली वाहनों के विद्यालय प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि अपने वाहनों का परमिट, फिटनेस एवं वाहन से सम्बन्धित समस्त प्रपत्र पूर्ण कराकर ही वाहन का संचालन करें। उक्त के साथ यदि कोई वाहन बिना प्रपत्र पूर्ण किये संचालित पाया जाता है तो उन विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।