डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार से घर जा रही बुजुर्ग महिला पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया।
सांड़ के हमले से घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार जंगीपुर निवासिनी इन्द्रावती देवी (70) पत्नी रामप्यारे सराय मोहिउद्दीनपुर बजार से अपने घर जा रही थी कि बाजार के समीप ही सामने से आ रहे सांड़ ने हमला करते हुए वृद्धा को अपनी सींग से उठाकर पटक कर दिया। घायलवस्था में महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।