Jaunpur: गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

विरेन्द्र यादव/शुभांशू जायसवाल
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां पॉलिटेक्निक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) और बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो संदीप सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वतंत्र तिवारी, द्वितीय स्थान पर विष्णु कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर धनंजय चौहान रहे। प्रथम 3 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभागीय एकस्ट्रा करिकुलर समिति के समन्वयक सुबोध कुमार, सह समन्वयक हिमांशु तिवारी व सदस्य मो रेहान ने किया।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ हेमंत सिंह, शशांक दुबे, अंकुश गौरव, नवीन चौरसिया, तकनीकी कर्मचारी संतोष उपाध्याय, कृष्ण कुमार मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि कृष्ण कुमार चौहान, दिव्यांशु सिंह, जयेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here