चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पी0जी0 कॉलेज तालिमाबाद सबरहद में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका शीर्षक आपनिर्भर भारत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कॉलेज के प्राचार्य ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कहा किआत्मनिर्भर के प्रति छात्राओं को प्रोत्साहन करते हुए व्यक्ति को स्वावलंबी होना अति आवश्यक है, क्योंकि अभी विगत वर्षों में हमारे देश पर ही नहीं, बल्कि विश्व में महामारी विश्व महामारी का सामना करना पड़ा, इसलिए हमें किसी के सहारे न रहकर, बल्कि स्वावलम्बी बने तभी हम सुरक्षित और व्यवस्थित रह सकते हैं।
आप निर्भर अभियान के अंतर्गत 5 स्तंभ आते हैं जो अर्थव्यवस्था प्रौद्योगिकी संचालन प्रणाली बुनियादी ढांचा जीवंत जनसंख्या की और मांग इसके में स्तंभ है। इन्हीं के माध्यम से भारत को हम मजबूत और आत्मनिर्भर बना सकते हैं जिसमें युवक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
तत्पश्चात समस्त छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। वृंदा सेठ, अभिषेक बरनवाल, अमरीन शेख, सोनम, सत्यजीत, रविकांत, समीक्षा यादव, सना खान आदि ने अपने भारत पर अपना विचार व्यक्त किया जिसमें समीक्षा यादव को प्रथम और सोनम को द्वितीय तथा सना खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसके बाद अंग्रेजी के प्रवक्ता डा. भास्कर तिवारी ने स्वावलंबी भारत पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चों अपने अंतर्गत स्वालम की भावना जगाओ जिससे आपको दूसरे की आवश्यकता ना पड़े और आप अपने द्वारा अपने कार्य करो, ताकि जीवन आपका कल्याणमय हो। इसके बाद शिक्षा शास्त्र के प्रवक्ता सूर्य प्रकाश यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि व्यक्ति जब तक आत्मनिर्भर नहीं होगा तब तक उसका विकास होना असम्भव है।
किसी भी क्षेत्र में आत्म निर्भर होना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अमित दया गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश चौरसिया, खुर्शीद हसन खान, डॉ0 पूजा रानी, डॉ0 विनय कुमार, अमित श्रीवास्तव, डॉ0 रविंद्र यादव, रामचंद्र मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।