बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव के पास मंगलवार की सुबह पिकप सहित चार पशुओं को छोड़कर संदिग्ध भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप सहित सभी पशुओं को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पास मंगलवार को एक पिकप वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही थी।
उसका पिछला पहिया निकल गया। पिकप असंतुलित होकर हाइवे पर एक तरफ जाकर रुक गयी। संजोगवश पिकप पलटी नहीं। पिकप सवार लोग एक दूसरी वाहन को बुलवाकर पिकप खींचकर ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे। उसी समय स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
उन्हें देखकर वे सभी पिकप व उसमें लदी एक भैंस, दो पड़िया व एक पड़वा छोड़कर भाग गये। लोगों की सूचना पर पुलिस आकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। वैसे लोगों को शक है कि शायद ये लोग पशु तस्कर या पशु चोर हो सकते हैं। अब पुलिस की जांच के बाद ही मामला खुलेगा।