Jaunpur: ट्रांसफार्मर जलने पर 4 दिन से गांव में छाया रहा अंधेरा

  • उपभोक्ताओं के ऑनलाइन करने के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतहना काजीबाजार में दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन विद्युत विभाग में शिकायत की लेकिन उसके बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर जिससे पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। उपभोक्ताओं का कहना है कि ऑनलाइन शिकायत हमने 4 दिन पहले दर्ज कराई और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत के बाद 24 घंटे में बदला जाय लेकिन आला अधिकारी उनके आदेश को ताख पर रखकर नजरअंदाज कर रहे हैं। गांववासियों ने कहा कि बारिश होने से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और छात्रों को पठन-पाठन भी प्रभावित हो रही हैं।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here