केएस यादव/अजय पाण्डेय
जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भैंस के विवाद व जमीन के विवाद का निस्तारण करते हुए कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में बेबी पत्नी खुर्शीद हाशमी निवासी नासही, रूकसार पत्नी सकमान हासमी निवासी, नफीसा पत्नी सियाजुद्दीन निवासी नासही, सिराजुद्दीन पुत्र नियाजुद्दीन निवासी नासही तथा सिंटू सरोज पुत्र लालमन सरोज निवासी समोपुर कला थाना जफराबाद हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक मनोज राय, का. प्रदीप यादव, म.का. उपासना सिंह एवं प्रज्ञा सिंह शामिल रहे।