वृद्धाश्रम अल्लीपुर में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लगा विधिक जागरूकता शिविर

अमित त्रिवेदी
हरदोई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजकुमार सिंह के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में वृद्धाश्रम अल्लीपुर का निरीक्षण किया गया तथा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर माता-पिता का भरण-पोषण एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार अधिनियम 2007 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
अपर जिला जज ने वृद्धाश्रम अल्लीपुर में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि अपने जीवन मे उत्साह बनाये रखिये और खुश रहिये और सारी चिंताए छोड़ दीजिए साथ रह रहे लोगों से मेल—जोल बढ़ाइए। अपर जिला जज द्वारा प्रतिदिन प्रातः योग कराने हेतु प्रबन्धक वृद्धाश्रम अल्लीपुर को निर्देशित किया गया।
साथ ही Maintenence and wefare of Parents and Senior Citizen Act 2007 के सम्बन्ध में विधिक रूप से जागरूक करते हुये वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को कपड़ा वितरित किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, वृद्धाश्रम अल्लीपुर से विपिन त्रिवेदी, स्टाफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here