जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में नगरीय सेवाएं और अवस्थापना विकास परियोजनाओं से संबंधित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने समस्त नगर पंचायतों में सीसी निर्माण, भवन मरम्मत कार्य, नाली निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी, शौचालय निर्माण, आश्रय स्थल, ओपन जिम, तालाब सौंदर्यीकरण आदि से संबंधित कार्यों तथा जनप्रतिनिधिगणों के प्रस्तावों के संदर्भ में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों से जानकारी लेते हुये निर्माण कार्यों की पुनरावृत्ति रोकने तथा मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे।