अंकित सक्सेना बदायूं। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी संजीव सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा, आबकारी निरीक्षक चमन सिंह और आबकारी निरीक्षक प्रकाश कुमार और थाना पुलिस सिविल लाइंस की संयुक्त टीम द्वारा सुबह नौसेरा में दबिश देकर एक व्यक्ति को भट्टी व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मौके से 30 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। इसके अतिरिक्त नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सर्वेंद्र सिंह द्वारा बिसौली के विद्यालयों में शिक्षकों एवं एवं छात्रों-छात्राओं को “नशे के विरुद्ध”शपथ दिलायी गयी तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया।