अब्दुल शाहिद
बहराइच। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगरौर स्थित वृद्धाश्रम परिसर में वृद्ध कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर यहाँ रहने वाले वृद्ध महिला एवं पुरुषों को फल मिष्ठान एवं वस्त्र आदि वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उपस्थित अतिथि व आयोजकों ने वृद्ध जनों के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में आज वृद्ध महिला एवं पुरुषों के द्वारा सामूहिक पूजन अर्चन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आनन्द गोड ने वृद्धों के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति करते हुए उनके दीर्घायु व उत्तम व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की तथा उपस्थितजनों से वृद्ध एवं असक्त लोगों के बेहतर सेवा प्रबन्धन का आवाहन किया और इस कार्य हेतु हर सम्भव सहयोग का भी वायदा किया।
विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज विराट शिरोमणि सचिव स्थाई लोक अदालत ने वृद्ध जनों को समाज का गौरव बताते हुए उनके अनुभवों से जीवन के पथ पर लगातार मजबूती से चलने की बात कही तथा वृद्ध महिला एवं पुरुषों को वस्त्र आदि वितरण कर उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार ने वृद्धों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सवंर्धन टिप्स दिए और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया।
प्रबंधक समाजसेवी दिलीप कुमार द्विवेदी ने वृद्धजनों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न उपक्रमो की विशेष चर्चा किया और उपस्थित लोगों से वृद्धाश्रम से सतत संवाद बनाए रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन सुलह अधिकारी अनिल मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी, महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, नगर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, बसंत चौहान, पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव, पत्रकार विवेक सक्सेना, अजय सिंह, मनीष सिंह, डॉ. अभय, विवेक श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र व बृजेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।