अमित त्रिवेदी
हरदोई। जन सुनवाई की नई पर्ची व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी अधिशाषी अधिकारी भी जुड़े। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन 10 बजे से 12 बजे तक जन सुनवाई के लिए अवश्य बैठें। यदि किसी के पास एक से अधिक नगर निकाय हो तो सुनवाई के लिए दिन निर्धारित कर लिए जाएं। अधिशाषी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय से जुड़ेंगे।
शिकायत को निर्धारित सॉफ्टवेयर पर फीड किया जाय तथा शिकायत क्रमांक को पर्ची पर भी लिखा जायेगा। यह पर्ची शिकायतकर्ता के पास शिकायत के प्रमाण के रूप में होगी। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से ही सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा ने सभी को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया।