शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम के नेतृत्व में जिले के पहाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अशोह में अनुसूचित जाति बस्ती व कंपोजिट विद्यालय के पास खुला देशी शराब के ठेके को बस्ती से हटाने के सम्बन्ध में सैकड़ों ग्रामीणों ने भीम आर्मी के बैनर तले इकट्ठा होकर अपर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने बताया कि अनुसूचित जाति बस्ती में शराब का ठेका खोल दिया गया है। जिससे लोग शराब पीने के बाद अभद्रता करते हैं। ठेके के पास ही कंपोजिट विद्यालय भी है, जहां शराबियों द्वारा किए जा रहे अभद्रता से शिक्षा व्यवस्था भी बाधित होती है।
जिसके लिए ग्रामीणों ने लगातार सम्बन्धित विभाग व पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर हटाने की मांग की थी, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों ने भीम आर्मी के बैनर तले इकट्ठा होकर अपर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अनुसूचित जाति बस्ती तथा कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों को शराबियों से दूर रखा जाए। शराब का ठेका गांव के बाहर किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय अशोह के अध्यक्ष अश्विनी पाण्डेय, भीम आर्मी जिला महासचिव श्रीपाल प्रजापति, उमेश कुमार, मंडोरिया, प्रिमता, नीतू वर्मा, रेनू, मंजू, तुलसा, बिंदी, अंजू, संगीता, हिमानी, पूनम, नथिया, कमल आदि मौजूद रहे।