डबल मेंस में शुभम यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया जौनपुर का मान

  • गोरखपुर में हुई दो दिवसीय सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली गांव निवासी शुभम यादव सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का बढ़ाया मान। वहीं परिवार समेत क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। विदित हो कि गोरखपुर में दो दिवसीय सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुई जिसने प्रदेश से कई टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। डबल मेंस के फाइनल में केराकत के शुभम यादव व बाल केसरी यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अर्चित व शिवम को पहले राऊंड ने 21-14 और दूसरे राउण्ड में 21-12 से परास्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर परिवार समेत जनपद का नाम रोशन किया।
गोल्ड मेडल पाने की खबर जैसे ही परिवार में होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोग एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। जीत की खबर क्षेत्र में होते ही पैतृक निवास सिहौली पर बधाई देने वालों का तांता सुबह से लगा रहा। वहीं शुभम यादव ने अपनी जीत का श्रेय परिवार समेत प्री— बैडमिंटन सेंटर को देते हुए कहा कि मेरा सपना देश के लिए खेलना व गोल्ड मेडल जीतना है।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here