अंकित सक्सेना
बदायूं। भारतीय स्टेट बैंक बदायूं द्वारा दो विवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर बदायूं व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके एवं नवनीत गुप्ता भी अतिथि के रूप में रहे। इस दो दिवसीय लोन गेला के प्रथम दिन विभिन्न कार डीलरों द्वारा कारों की प्रदर्शनी कर ग्राहकों की कमी तथा बैंक अधिकारियों द्वारा कार मैन, होम लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लोन डिजिटल लोन व बैंक की समस्त जमा स्कीमों की जानकारी प्रदान की गयी।
ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए आश्वस्त भी किया गया। सभी नगरवासी इस मेले का लाभ लेने हेतु मेले के दूसरे दिन यानी 2 अक्टूबर को बदायूं क्लब निकट रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह, बदायूं मुख्य शाखा के प्रबंधक पी.पी सिन्हा, मुख्य प्रबंधक वी.पी. सिंह, मुख्य प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबंधक किसजोत, भारतीय स्टेट बैंक के शहर की अन्य शाखाओं व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।







