अमित त्रिवेदी
हरदोई। विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला बार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब की बिक्री में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये।
अवैध शराब की बिक्री को रोकने के निगरानी व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाये। नियमों का पालन न करने वाले बार का लाइसेंस निरस्त किया जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि अवैध शराब की सूचना मिलने पर तत्काल छापेमारी की जाये। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।