ब्लूमिंगडेल स्कूल में मनायी गयी गाँधी व शास्त्री जयन्ती

अंकित सक्सेना
बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘गाँधी व शास्त्री’ जयंती अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने लघु नाटिका, काव्य पाठ, देशभक्ति गीत, भाषण आदि के माध्यम से भाव-अभिव्यक्ति की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रपट पर माल्यर्पण कर किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा गाँधी जी द्वारा रचित ‘रघुपति राघव राजाराम…भजन का प्रस्तुतिकरण किया गया एवं छोटे-छोटे बच्चों ने गाँधी जी व शास्त्री जी की वेश-भूषा घारण कर उनके व्यक्तित्व को जीवंत करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में सुचारू रूप से संचालित ‘स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न माध्यम से छात्रों में स्वच्छता की महत्ता व भावना जागरूक की गयी।
इन सभी कार्यक्रमों में सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी से गाँधी जी व शास्त्री जी का देश के लिए समर्पण व त्याग के विषय पर परिचर्चा करते हुए सभी को उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने भी बच्चों के सम्मुख गाँधी जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए देश को स्वतंत्र कराने हेतु उनके द्वारा किए गए बलिदान व त्याग की भावना से अवगत कराया एवं सभी छात्र छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुगमन करने हेतु उत्साहित व प्रेरित किया ताकि हमारा देश दिन-प्रतिदिन विकास के चरम पर पहुँचकर समस्त विश्व में अपना परचम लहरा सके। इस अवसर पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here