चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सबरहद गांव के प्रधान मुकेश राजभर को सम्मानित किया गया। पूरे पखवाड़े के दौरान अभियान को सफल बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, डीएम डाॅ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा ने मुकेश राजभर को सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान के अलावा सबरहद के ही ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन यादव समेत कुल 31 लोगों को सम्मानित किया गया। प्रधान मुकेश राजभर ने इस सम्मान को पाने पर खुशी जताते हुये कहा कि उन्हें इस सम्मान से आगे और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।