Jaunpur: सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। परिसर की साफ सफाई की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ हुआ।
संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत पहले दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत सीएचसी परिसर स्थित पार्क सहित अन्य स्थानों की साफ सफाई की गई। स्वच्छता सबसे बड़ी सेवा है और स्वच्छ भारत के मिशन को सफल बनाकर ही पूरा भारत स्वस्थ होगा। सेवा सप्ताह चेयरमैन रविकांत जायसवाल ने सभी का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम संयोजक शीमप्रकाश गुप्ता ने उपस्थित लोगों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी, रूपेश जायसवाल, डा एसएल गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डा ज्ञानचंद चंद्रवंशी, सुरेंद्र तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव, महेंद्र जायसवाल, डा राहुल वर्मा, पवन साहू, सर्वेश चौरसिया, अनिमेष अग्रहरि, चंदन त्रिपाठी, अंकित गुप्ता रोमिल, मनीष श्रीवास्तव, देवी प्रसाद चौरसिया, डा हरिओम मौर्य, दीपक सिंह, महेंद्र वर्मा, सिकंदर साहू आदि मौजूद रहे।

 

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here