राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह ने सोंधी ब्लॉक के ग्राम सोंगर में वीएचएसएनडी (टीकाकरण) सत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सत्र पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी लेते हुए गर्भवती महिलाओं से बात कर उनकी जांच और दवाइयों के बारे में जानकारी ली। बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी लिया। साथ ही ड्यू लिस्ट, टीकाकरण रिकॉर्ड और एएनसी जांच रिकॉर्ड का अवलोकन किया।
उन्होंने ने टीकाकरण से झिझक/इनकार करने वाले परिवारों के यहां गृह भ्रमण कर टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि पोलियो, टीबी, काली खांसी, गला घोटू, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया खसरा, दिमागी बुखार आदि बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण किया जाना जरूरी है। इस दौरान समझा—बुझाकर जानकारी देकर कुल 22 परिवारों में से 09 परिवारों को प्रेरित करते हुए टीकाकरण करवाया।
इसी क्रम में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान गांव में साफ-सफाई के बारे में लोगों से पूछ कर जानकारी लिया। लोगों से अपील किया कि संचारी अभियान के दौरान विशेष साफ-सफाई, शौचालय के उपयोग, घर के आसपास कहीं दूषित या जल इककट्ठा न होने दें।
इससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार होता है तो 102-108 एंबुलेंस के सहयोग से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच व दवा जरूर ले।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० सूर्य प्रकाश यादव, डॉ० जियाउल हक, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, यूनिसेफ की डीएसी गुरदीप कौर, बीएमसी अवधेश तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार यादव, कोटेदार मोहम्मद कौसर, मौलवी बैतुल्लाह खुर्शीद अहमद, नसीर अहमद, इश्तियाक अहमद, हबीब अहमद आदि उपस्थित रहे।