सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक लोग को लिया हिरासत में
हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद मड़ियाहूं, जौनपुर। निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। यह मामला रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर का है। जानकारी के मुताबिक वादी कमलेश विश्वकर्मा व उनके विपक्षियों के बीच जमीन विवाद चल रहा है जिसका मामला न्यायालय सीविल जज जौनपुर में विचाराधीन है।
साथ ही उक्त जमीन यानी गाटा संख्या 771 जो न्यायालय द्वारा विवादित होने की वजह से स्टे कायम है, की अगली तारीख 30 अक्टूबर को लगा हुआ है। वादी द्वारा गुरूवार को इसी प्रकरण में 112 पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई कि विवादित जमीन पर आज निर्माण कराया जा रहा है जबकि गाटा संख्या 771 का स्टे आर्डर है।
सूचना मिलते ही मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को पुछताछ के लिए थाने ले गई। पूरे प्रकरण में वादी कमलेश विश्वकर्मा की तरफ से कहा जा रहा है कि स्टे की जमींन पर कब्जा किया जा रहा है जबकि विपक्षी ने बताया कि हम स्टे की जमीन में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कर रहा हैं। मैं 764 क और ख में अपना मकान बनवा रहा हूं।