-
वर्षों बाद राज्य वित्त एवं मनरेगा से बना आंगनवाड़ी केन्द्र: सचिव
रमेश यादव/धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गद्दीपुर में आंगनबाड़ी केंद्र न होने से जहां लोगों में मायूसी छाई हुई थी, वहीं गांधी जयंती पर आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन होते ही गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बताते चलें कि उक्त विकास खंड अंतर्गत मनरेगा व राज्य वित्त योजना के तहत निर्मित हुआ जिसका गांधी जयंती पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी एवं खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने निर्मित भवन आंगनबाड़ी केंद्र गद्दीपुर में उद्घाटन किया।
आंगनवाड़ी केंद्र को देखते हुए जिला विकास अधिकारी ने प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, सचिव बाबू लाल, रोजगार सेवक महेंद्र जी, सूर्यदेव आदि द्वारा कराए गए आंगनबाड़ी कार्यों की प्रशंसा किया। वहीं जूनियर हाईस्कूल पर बाउंड्रीबाल न होने से जिला विकास अधिकारी ने प्रधान को अवगत कराते हुए कहा कि अगर जूनियर हाईस्कूल पर बाउंड्रीवॉल और इंटरलॉकिंग का कार्य कर दिया जाय तो उसे विद्यालय की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय पर रास्ता न होने से जिला विकास अधिकारी ने प्रधान से कहा कि ग्रामवासियों को अपने तरीके से सामंजस्य बनाकर उनको समझा—बुझाकर उक्त स्थल पर रास्ता बनवा दिया जाय तो विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र स्वर्ग से भी सुंदर बन जाएगा।
वहीं पंचायत सहायक किरण देवी को निर्देशित किया कि आज से अस्थाई रूप से पंचायत सचिवालय में बैठकर ग्रामवासियों के ऑनलाइन संबंधित कार्य को ईमानदारीपूर्वक से करें। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। वहीं रोजगार सेवक सृजन कार्य ज्यादा से ज्यादा करें।
इस अवसर पर सुरेंद्र, फिरेंद्र, सीडीपीओ गीता सिंह, सचिव सुरेश चंद, रविशंकर, धर्मराज यादव, प्रवीण सिंह, तकनीकी सहायक राम आसरे, कपिलदेव, समूह सखी ज्योति, अनीता, रेनू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे। अन्त में प्रधानपति विरेन्द्र यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।