शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी मंदिर) में होने वाली दर्शनार्थियों की भीड़ में प्रातःकाल 5 बजे पट खुलने से लेकर रात्रि में पट्ट बंद होने तक भक्तों का आना—जाना लगा रहा। नवरात्र उत्सव पर शक्तिपीठ में कलश स्थापना एवं पूजा-पाठ सहित समस्त धार्मिक कार्यक्रम के साथ सिंघाड़े का हलवा प्रसाद रूप में वितरण हुआ।
इस दौरान मंदिर के ट्रस्टी रविकांत जायसवाल सह पत्नी व्रत एवं नियमित पूजा-पाठ करने का संकल्प लिया है। दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए शक्तिपीठ परिषद में सारी सुविधाओं की व्यवस्था है। लाइटिंग व साफ-सफाई और पीने के लिए ठंडा पानी एवं सुरक्षा की दृष्टि के साथ पुलिस की तैनाती है।