Jaunpur: डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा हुई जहां उन्होंने एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि अनुबंधवार प्रगति रिपोर्ट बनाये। यह भी निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में जमीनी विवाद है, उनकी भी रिपोर्ट शीघ्र दें जिससे संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा जमीन विवाद का निस्तारण कराया जा सके।
उन्होंने पूर्व में किए गए रेस्टोरेशन मार्गों की भी समीक्षा करने के निर्देश देते हुये कहा कि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत सड़कें ठीक कर दी जाय। यदि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं में मैनपॉवर बढ़कर ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और क्वालिटी कंट्रोल के संबंध में भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here