पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में ब्लॉक स्तरीय बैठक में वित्तविहिन शिक्षक समस्याओं के बारे में चर्चा हुई जहां प्रदेश सरकार जिनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, सरकार वितविहिन शिक्षकों को मानदेय, सरकारी शिक्षक को पेंशन नहीं देना चाहती है।
वित्तविहीन शिक्षकों के लिए सेवा नियमावली की लड़ाई जारी है। उक्त बातें वाराणसी परिक्षेत्र से शिक्षक विधान परिषद सदस्य उच्च सदन नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा।
क्षेत्र के डॉ भीमराव अम्बेडकर पीजी कालेज प्रांगण में वित्तविहीन संगठन का कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधान लाल बिहारी यादव ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की सरकार बनी तो वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय और सरकारी शिक्षकों को पेंशन की बहाली की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामयश पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक जयसिंह यादव, केसरी प्रसाद यादव, यादवेंद्र प्रताप यादव, राजू मौर्य, प्रो. राकेश यादव, अजय यादव, विजय यादव, अमृत लाल, पप्पू यादव सहित शिक्षक और क्षेत्रीय लोग रहे।