Jaunpur: टाउन फीडर को दो हिस्सों में बांट व्यवस्था को सुचारू के लिये उठाया गया कदम

  • श्रीराम लीला समिति के निवेदन पर एसडीओ ने दो हिस्सों में बांटा

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। ऐतिहासिक श्रीराम लीला मंचन कों सुचार संचालन हेतु समिति के निवेदन पर एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता ने टाउन एक फीडर को दो भागों में विभक्त कर दिया। फिलहाल टाउन वन के साथ काली चौरा फिडर अब कार्य करेगा। एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर में विधुत आपूर्ति के सुचार संचालन हेतु ऐसा क़दम उठाया गया। रामलीला दशहरा और भरत मिलाप पर लोड ज्यादा बढ़ जाता है।
इसके चलते नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने तार टूटने समेत विभिन्न समस्या के चलते आपूर्ति बाधित होने का खतरा है। रामलीला समिति ने निवेदन किया था कि लीला मंचन के दौरान आपूर्ति बाधित न होने पाये जिसके मद्देनजर टाउन फिडर का लोड कों दो हिस्सों में बांटा गया। अब आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रहेगा। वहीं अध्यक्ष संदीप जायसवाल समेत समिति व नगर वासियों ने एसडीओ का आभार व्यक्त किया।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here