जयन्ती पर याद किये गये महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री

  • केदारनाथ महिला इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंकित सक्सेना
बदायूँ। केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अमलेश गुप्ता ने ध्वजारोहण करके एवं महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर रामधुन प्रस्तुत की गई एवं छात्राओं ने भाषण एवं कविता के माध्यम से महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालें।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अमलेश गुप्ता ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों एवं आदर्शों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रभक्ति ही सच्ची भक्ति है। इसके साथ-साथ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्रों को जागरूक करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जैसे स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रवीण ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here