दिल्ली विवि के प्रोफेसर एवं शोध छात्रों ने नौनिहालों से किया संवाद

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली के शिवाजी कॉलिज के प्रोफेसर, शोध छात्रों व परास्नातक-स्नातक के छात्र-छात्राओं ने 5 दिवसीय के शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय ब्यूर के नौनिहाल बच्चे व बच्चियों से शैक्षिक संवाद किया।
अनुसंधान दल ने बच्चों के शैक्षिक वातावरण, अभिरुचि, बच्चों के भविष्य के सपनों, समाजीकरण, उद्देश्यों व व्यवहारिक जीवन पर पडने वाले प्रभाव, मूल्य शिक्षा, संस्कृति व संस्कारों पर विस्तृत चर्चा किया। देश के विभिन्न प्रदेशों के रहने वाले व दिल्ली में पढने वाले छात्रों व शिक्षकों ने ब्यूर गांव के नौनिहाल बच्चे व बच्चियों से घुल-मिलकर संवाद किया। बच्चों को अच्छी तालीम हासिल कर राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक बनने की हिमायत की।
दिल्ली में पढने वाले बच्चों ने भी अपने छात्र जीवन के संघर्षों को इन बच्चों के साथ साझा किया। यहां के बच्चों को भी प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, वैज्ञानिक, चिकित्सक1, इंजीनियरिंग, शिक्षक, सैन्य अधिकारी आदि तमाम जगहों में पढकर भविष्य में पहुंचाने का सपना दिखाया। मेहनत से लक्ष्य को पाया जा सकता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलिज के उप प्राचार्य प्रो तेजवीर सिंह राना ने कहा कि नौनिहाल बच्चे व बच्चियां भावी पीढी के संवाहक हैं। इन्हें अच्छा सपना देखकर उस दिशा में अभी से सच्ची मेहनत करनी चाहिए।
कॉलिज के प्रो. डॉ प्रबुद्ध मिश्र ने कहा कि चित्रकूट ऋषियों की तपोभूमि है। यहां के ऋषि मुनि संत, शिक्षाविद व आचार्य थे। इनका जीवन दर्शन अनुकरणीय है। कॉलिज की सहायक आचार्य डॉ ऊषारानी ने कहा कि विद्यालय में आकर अभिभूत हैं। यहां के शिक्षक इस विद्यालय रुपी बगिया को सींच रहे हैं। यहां के बच्चे बहुत प्यारे लगते हैं।
संस्कार, नैतिक मूल्य, शिक्षा इनके व्यवहार में दर्शित है। प्राथमिक विद्यालय ब्यूर के शिक्षक, इतिहासकार व यूटा के जिलाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह ने चित्रकूट के पुरातत्व, इतिहास व संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए यहां की हजारों साल पुरानी मानवीय सभ्यता व आस्थात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस क्षेत्र में मिल रहे प्रागैतिहासिक कालीन उपकरणों से लेकर शैलाश्रयों में निरुपित मानवीय जीवन के क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की। अनुसंधान दल ने बच्चों को किताबें, कापी, पेन, पेंसल व बिस्कुट भी बांटा। इस अवसर पर विनय मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, पूनम गौतम, उपासना, हेमलता, अनीता कुमारी, पुष्पा देवी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति ही।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here