-
ग्राम पंचायत नौबस्ता में 9 बिन्दुओं पर हुई विकास की चर्चा
मुवस्सिर आलम
भिनगा, श्रावस्ती। जनपद के विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबस्ता में महात्मा गांधी जयंती पर जनयोजनाओं का शुभारंभ किया गया। खंड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया और गाँव के समग्र विकास के लिए 9 प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया।
इन बिंदुओं में गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गाँव, स्वास्थ्य गाँव, बाल हितैषी गाँव, पर्याप्त जलयुक्त गाँव, स्वच्छ एवं हरित गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव, सुशासन वाला गाँव और महिला हितैषी गाँव शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान गाँव के 25 बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया जो इस आयोजन का एक विशेष हिस्सा था। इस पहल का उद्देश्य गाँवों को समग्र रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है जिससे सामाजिक और आर्थिक सुधारों को बल मिले।