आशीष पचौरी
टूंडला, फिरोजाबाद। दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर पीड़ित परिवार सहित तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया जहां पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कार्यवाही की मांग किया।
मामला तहसील टूंडला परिसर का है जहां गुरुवार को थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी दिनेश बघेल पुत्र पूरन सिंह बघेल गांव के ही विपक्षियों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने और धमकियां देने को लेकर परिवार सहित तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया।
उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में उसने बताया है कि गांव के ही विपक्षीगण प्रेमशंकर पुत्र अमर सिह, प्रमोद कुमार पुत्र रूस्तम सिंह, सतीश बघेल पुत्र ख्याली राम, अजय धनगर पुत्र हरी किशन, रिषीपाल, अमोद पुत्र वलवीर सिंह, बबलू पुत्र तालेवर सिंह, महेन्द्र पाल पुत्र हरदेव सिंह, उपेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश चन्द्र, बच्चू पुत्र सोनी राम द्वारा उसकी जमीन गाटा सं० 113 मौजा प्रतापपुर में है। इसका उसके पक्ष में कोर्ट का आदेश पारित है। फिर भी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं और उस पर प्राण घातक हमला किये है।
उक्त लोगों के खिलाफ थाना पचोखरा में 3 मुकदमा दर्ज है जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वह मजबूर होकर परिवार सहित धरने पर बैठा है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से न्याय और विपक्षियों पर कार्यवाही की मांग किया जिस पर अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने पर पीड़ित ने धरना समाप्त किया और कहा कि अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह परिवार सहित पुनः धरने पर बैठ जाएगा।