चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक संस्था लायंस क्लब सेवा सप्ताह अन्तर्गत आयोजित नशा उन्मूलन अभियान रैली में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। रैली में जागरूकता पोस्टर, तख्तियों और स्लोगन के जरिए लोगों को धूम्रपान और नशे से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई।
संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे लायंस सेवा सप्ताह के तीसरे दिन संस्था ने नशा उन्मूलन के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने रैली का शुभारंभ किया।
रैली में संस्था के पूर्व अध्यक्ष, सदस्य, सम्भ्रांत नागरिक समेत रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर के सैकड़ों छात्र—छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों के हाथ में जागरूकता संदेश लिखे पोस्टर और तख्तियां थीं। रैली के दौरान लोगों को नशे से होने वाले निजी और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई और लोगों से नशे की लत छोड़ने की अपील की गई। इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
सेवा सप्ताह चेयरमैन रविकांत जायसवाल ने कहा कि नशे की लत से असमय हजारों परिवार तबाह हो रहे हैं। जानलेवा बीमारियों से लोग ग्रस्त हो जा रहे हैं। मानव कल्याण के लिए इसका उन्मूलन बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम संयोजक रितेश आर्य और चंदन त्रिपाठी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। रैली में पीएम टीवी मुक्त भारत अभियान के डीसी मोहम्मद मुस्तफा, चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी, डा आरके वर्मा, डा एसएल गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, महेंद्र जायसवाल, सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन साहू, सुभाष चंद्र यादव, शिम प्रकाश अग्रहरि, अंकित गुप्ता, अनिमेष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।