बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। लायंस सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मां शीतला चौकियां धाम स्थित भैरव बाबा मंदिर परिसर में लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा सेवा कार्य किया गया। मन्दिर के पुजारी व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुर्सियां उपलब्ध करायी गयीं।
संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सेवा सप्ताह के बाद भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे। इस अवसर पर संयोजक संतोष साहू, सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन गौरव श्रीवास्तव, डॉ राजेश मौर्या, संजय साहू, सुधा मौर्या, दिनेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।