Home JAUNPUR Jaunpur: महिला के पेट में दो बच्चेदानी देख डॉक्टर हुये आश्चर्यचकित
-
कहा— लाखों महिलाओं में कभी एक में आते हैं ऐसे मामले
-
लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर में देखने को मिला कुदरत का करिश्मा
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के कुत्तूपुर स्थित लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में दो यूटरस देखकर आश्चर्यचकित हो गए। लाखों महिलाओं में से किसी एक में ऐसे मामले पाये जाते हैं।
यह किसी कुदरत की करिश्मा से कम नहीं है। बताया जाता है कि जिले के ही बाखोपुर लेदुका निवासी संजय की पत्नी नीलू को सातवें माह तीसरा बच्चा का प्रसव पीड़ा हुई। दर्द से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसे कुत्तूपुर के लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया।
डॉ. आरपी शुक्ला की देख—रेख में उपचार चल रहा था। जांच में पता लगा कि बच्चा अन्दर ही खत्म हो चुका है तो उन्होंने ऑपरेशन का निर्णय लिया और जब ऑपरेशन किया तो महिला के पेट में दो यूटरस देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
उन्होंने बताया कि हमारे 36 साल के प्रैक्टिस कार्यकाल में आज तक ऐसा कोई भी वाक्या उनके सामने नहीं आया।
यह जीवन का पहला मामला देखने को मिला है जो लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर में उन्होंने मृत बच्चे को आपरेशन करके निकाला और वह खुद असहज हो गये। ऐसा मामला देखने को आज तक नहीं मिला था। महिला 36 वर्षीय नीलू के पास इसके पहले दो बच्चे हैं। तीसरा बच्चा के लिये ऑपरेशन हुआ।
हालांकि एक यूटरस में सड़न था जिसे निकाल दिया गया। सरवाईब कर रहे दूसरे यूटरस का नसबन्दी ऑपरेशन कर दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर डॉ. संदीप मौर्य ने कहा कि करोड़ों में कभी ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं। वरिष्ठ सर्जन डा. आरपी शुक्ला ने महिला का ऑपरेशन कर दिया है और महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।