Jaunpur: दिव्यांग को उपलब्ध करायी गयी इलेक्ट्रानिक छड़ी

जौनपुर। जनपद के ग्राम सहोपट्टी तहसील मड़ियाहूं निवासी सोनू पटेल पुत्र रमेश चन्द्र जो शत-प्रतिशत दृष्टि बाधित हैं, द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं हेतु आग्रह किया गया।
इसी क्रम में तत्काल जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी के माध्यम से उन्हें इलेक्ट्रॉनिक छड़ उपलब्ध करायी गयी। साथ ही पेंशन, आवास एवं आयुष्मान कार्ड हेतु उनका पंजीकरण कराते हुए सम्बंधित अधिकारी को यथाशीघ्र उनका आवेदन स्वीकृत कराते हुए उन्हें लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here