रूपा गोयल
बांदा। अपने जीवनकाल के 44 वर्ष इंडिया पोस्ट में विताकर एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पन्नालाल द्विवेदी सेवानिवृत हो गए। यहां बंगाली पुरा स्थित हेड पोस्ट आफिस में उन्हें सेवानिवृत्ति होने पर विदाई पार्टी भी दी गई।
डाक अधीक्षक जी ए खान ने उन्हें साल उड़ा कर उनके कार्यकाल की सराहना की। सहायक डाक अधीक्षक भानु प्रताप सिंह और निरीक्षक डाकघर अभिषेक यादव व पोस्ट मास्टर नरेंद्र नाथ पांडे ने भी उन्हें उपहार भेंट किए।
इस मौके पर अरुण कुमार त्रिपाठी, सहायक पोस्ट मास्टर कुलदीप तोमर, कुलदीप यादव, जितेंद्र कुमार, राजीव मिश्रा, विशाल कुमार, शशांक द्विवेदी, सौरभ उत्तम, संजीव कुमार, हेमंत द्विवेदी, रवि श्रीवास्तव, किरण, अंजलि, स्नेहा, रश्मि, नंदिनी समेत बड़ी संख्या में स्टाफ मौजूद रहा।







