शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन माता के दरबार में दर्शन—पूजन के लिये उमड़े भक्त

रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन माता के दरबार में दर्शन पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। देर शाम देवी पंडालों में माता के दर्शन के लिए नगर व ग्रामीण लोगों का हुजूम सड़कों पर देखने को मिला देर शाम माता की आरती के साथ माता की जयकारों से नगर गूंजता रहा।
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन सुबह से ही माता के भक्तों का हुजूम पूजा अर्चना के लिए कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गौराबाबा धाम बदौसा रोड स्थित शारदा देवी चूड़ी गली स्थित छोटी भवानी लाल थोक स्थित बड़ी भवानी भवानीगंज स्थित काली देवी बस्ती के बरसल बाबा सहित कस्बे व ग्रामीण के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता की पूजा विधि विधान से की और मनवांछित फल मांगा।
देर शाम कस्बे के देवी पंडालों में बैठी माता के दर्शन के लिए कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग की भीड़ देखने को मिली। दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा माता के पंडालों में की गई आधुनिक सजावट व आधुनिक रंग बिरंगी लाइटें श्रद्धालुओं का मनमोह रही थी।
गौरा बाबा के महंत पुरुषोत्तम दास उर्फ मुन्ना भैया, पंडित शिवओम मिश्रा दादू रलिहा ने बताया कि नवरात्र में माता की उपासना से भक्तों को मनवांछित फल मिलता है। देर शाम उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बहाल करने में जुटे रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here