डलमऊ को पुनः विधानसभा बनाये जाने के लिये राज्यपाल से मिले डा. विजय

  • रायबरेली के समग्र विकास को लेकर कई अहम बिन्दुओं पर की चर्चा

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। गृह जनपद रायबरेली के विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवा मोर्चा के सदस्य डा. विजय यादव ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करके कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से पूर्व में विधानसभा रही डलमऊ को पुनः विधानसभा बनाये जाने की मांग प्रमुखता से रखी। मुलाकात के दौरान उन्होंने महामहिम को बताया कि वर्तमान में विधानसभा ऊंचाहार पूर्व में ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक नगरी डलमऊ के नाम से जानी जाती रही है।
विश्व प्रसिद्ध योद्धा राजा डल के इसी किले पर साहित्य इतिहास के प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” ने कई कविताएं लिखी हैं। राजनैतिक उठापटक के कारण वर्ष 2007 में इस विधानसभा का नाम ऊंचाहार कर दिया गया। वर्ष 1996, 2002, 2007 के तीनोंं चुनाव में जिले में सर्वाधिक मतदान डलमऊ में हुआ।
वर्ष 2012, 2017 और 2022 में भी मतदान के रिकार्ड को तोड़ा नहीं जा सका। माँ गंगा की पवित्र धारा के किनारे बसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल को अस्तित्व में वापस लाए जाने को लेकर क्षेत्र की जनता की ओर से पुनः विधानसभा का नाम डलमऊ किये जाने की मांग की है।
साथ ही क्षेत्र की बदहाल सड़को को दुरुस्त कराये जाने के लिए महामहिम से बताया कि भनवे मोड़ से लेकर गुन्दापुर तक लगभग 2 किलोमीटर तक सड़क मार्ग कच्चा होने के कारण सैकड़ो ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो मजदूर लालगंज के रेलकोच कारखाने में मजदूरी करने जाते है। उन्होने बताया की आमजन के हितार्थ पूर्व में भी भनवे मोड़ से लेकर गुन्दापुर भीरा गोविंदपुर तक मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here