Jaunpur: भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला—पुरूष समेत 8 घायल

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बघरवारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला—पुरूष समेत  8 लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शानदार और सुशील कुमार के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। शनिवार को उसी जमीनी को विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।
सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस दोनों पक्ष के घायलों को अस्पताल ले गई जहां सभी का इलाज किया गया। दोनों पक्ष से गम्भीर रूप से घायल शुट्टू पुत्र जयहिन्द तथा सोजन पत्नी सुशील एवं शानदार की पत्नी गेना तथा पुत्र बृजेश की गम्भीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले में उभय पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष से सुशील, माता प्रसाद, शीतला प्रसाद पुत्रगण जयहिन्द, पवन पुत्र दयाराम एवं द्वितीय पक्ष से शानदार व विनोद पुत्र जयतू एवं विरेन्द्र पुत्र शानदार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here