चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि में निहारिका ब्यूटी सैलून द्वारा आयोजित डांडिया अवॉर्ड नाइट सीजन—7 में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को समय शाम 4 बजे से होगा। यह आयोजन लक्ष्मी नारायण वाटिका हनुमान गढ़ी रोड पर होगा।
आयोजिका निहारिका ब्यूटी सैलून की निदेशिका व समाजसेविका खुशबू जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आये और कार्यक्रम को सफल बनायें।