Jaunpur: किसी काम को लगन से निरन्तर करने पर सफलता मिलना तय: अंकित जायसवाल

  • डीडीएस ग्रुप ने अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर बच्चों को वितरित किया प्रमाण पत्र

जौनपुर। डीडीएस ग्रुप के बैनर तले शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर कम्प्यूटर के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को बताया गया कि अंग्रेजी व कम्प्यूटर के क्षेत्र में किस प्रकार से अनुशासित रहकर निरंतर प्रयास करने से बेरोजगारी से बाहर निकला जा सकता है। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद युवा पत्रकार अंकित जायसवाल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

साथ ही कम्प्यूटर सहित उसकी उपयोगिता के बारे में प्रकाश डालते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे नये-नये सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिया। इसी क्रम में श्री जायसवाल ने कोरल ड्रा, फोटोशॉप, क्वार्क एक्सप्रेस, पेजमेकर के बारे में विद्यार्थियों को समझाते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र में इनकी उपयोगिता के बारे में बताया।
साथ ही कहा कि हम यदि किसी काम को पूरे लगन से निरन्तर करते हैं तो सफलता मिलना तय हो जाता है। साथ ही विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा में हिंदी टाइपिंग का महत्व भी बताया। इस मौके पर सेंट पैट्रिक स्कूल की सेवानिवृत्त अध्यापक मंजू तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों की सफलता ही एक शिक्षक की संपूर्ण जीवन की मजबूत और कमाई होती है।
अन्त में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वहीं संस्था की संचालिका आरती सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक दिलरूबा परवीन, महरुबा परवीन, रूबी यादव, बबीता निषाद, जागृति प्रजापति, अंशिका यादव सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here