तहसील दिवस पर एसएसपी ने मऊरानीपुर में की जनसुनवाई, मऊरानीपुर थाने का किया औचक निरीक्षण

मुकेश तिवारी
झांसी। मऊरानीपुर में आयोजित तहसील दिवस पर एसएसपी सुधा सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारीगण के साथ तहसील सभागार में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुना।
साथ हिनाए हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर अधिकारीगण को निर्देश दिए। एसएसपी ने कानून व्यवस्था के थाना मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, भोजनालय, विभिन्न पत्रावलियों आदि को चेक किया।
वहीं एसएपी ने संबंधित लोगों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। शारदीय नवरात्रि एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर सहित पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गयी। इस दौरान आम नागरिकों से वार्ता की गई एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here