रविन्द्र कुमार
कालपी, जालौन। उपजिलाधिकारी सुशील सिंह की मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा 33 शिकायतें प्रस्तुत की गईं जिसमें 6 प्रार्थना पत्रों को सुनकर के मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सीडीओ ने राजस्व, विद्युत पुलिस, जलसंस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर पहुंचकर सभी मामलों का निस्तारण करें।
इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। शनिवार को तहसील कालपी के सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जमीनी विवाद, विद्युत, पेयजल आपूर्ति से संम्बंधित सर्वाधिक शिकायते फरियादियों द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने मौजूद अधिकारियो से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता तथा पारदर्शित बरती जाए।
तहसील समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र पचौरी, तहसीलदार अभिनव तिवारी, नायब तहसीलदार, तारा शुक्ला, नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला, विकास खंड अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी सुनील राजपूत, लोकन, कालपी कोतवाली, सिरसाकलार, कदौरा, चुर्खी, आटा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश, मंडी समिति कालपी के सचिव मनोज कुमार, राजस्व निरीक्षक राम राजा राजपूत, वन उप खंड अधिकारी आदर्श राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।