अब्दुल शाहिद
बहराइच। एचआईवी/एड्स जनजागरूकता के उद्देश्य से महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एड्स विषय पर रंगोली बनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप कुमार मिश्र व ओमेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा एड्स से बचाव विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सरिता यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या डॉ. प्रिया मुखर्जी सहित शिक्षण स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।